महागठबंधन का भोज सदाकत आश्रम में

1052
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सोमवार को जहां जदयू-भाजपा नेताओं के घर मकर संक्रांति के भोज के अवसर पर एनडीए नेताओं का जुटान हुआ वहीं मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन के नेताओं का भोज हुआ जिसकी मेजबानी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने की.

कांग्रेस के भोज में कांग्रेसी नेताओं के अलावा महागठबंधन के नेता जुटे.राजद के तेजस्वी यादव,रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा,हम के वृषिण पटेल और वीआईपी के मुकेश सहनी दही-चुड़ा के इस भोज में शमिल हुए.भोज के बहाने महागठबंधन की एकजुटता का प्रदर्शन किया गया.

तेजस्वी यादव देरी से सदाकत आश्रम पहुंचे.देर होने से कांग्रेसी नेताओं में कुछ देर के लिए बेचैन देखा गया.बाद में आपसी प्रेम के प्रदर्शन किए गए.मदन मोहन झा,तेजस्वी यादव और उपेन्द्र कुशवाहा ने एक दुसरे को तिलकुट खिलाया.

LEAVE A REPLY