2005 के पहले और अबकी स्थिति में फर्क बिल्कुल साफ है-संजीव चौरसिया

1669
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और दीघा के विधायक संजीव  चौरसिया ने कहा है कि  2005 के पहले और उसके बाद की स्थिति का फर्क बिलकुल साफ़ है….तथ्यों की कसौटी पर परखिये तो एनडीए सरकार के काम और आरजेडी-कांग्रेस के मिलावटी गठजोड़ के झूठ का फर्क भी साफ़-साफ़ उजागर हो चुका है.

श्री चौरसिया ने सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चाहें पथ निर्माण का विषय हो या स्वास्थ्य संरचना का, एनडीए की सरकार ने केंद्र से लेकर बिहार तक आधारभूत ढाँचे, बुनियादी विधाओं, गरीब, वंचित, किसान, महिला के सशक्तीकरण के लिए इस सरकार ने ऐसे काम किये हैं, जो पहले और अब का फर्क साफ़-साफ़ बताते हैं. आरजेडी की साथी कांग्रेस के दौर में पहले एक रूपया ऊपर से चलता था तो नीचे सिर्फ 15 पैसे पहुँचते थे. 85 पैसे बिचौलियों और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे. अब सरकार जितना भेजती है उतना देश के गरीबों  महिलाओं, जरुरतमंदों के बैंक खातों तक बिना रुके पहुँचता है. पहले और अब की सरकार के बीच का यह फर्क साफ़ है.

उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की सरकारों ने विकास को पीछे धकेल कर सिर्फ अपने परिवार के हितों की चिंता की. लेकिन अब परिस्थिति बदल गयी है और एक ऐसी सरकार चल रही है जो 24  घंटे जनता के हितों की चिंता करती है. दोनों के बीच का यह फर्क साफ़ है. बिहार जब कोरोना और बाढ़ से जूझ रहा था तब हमारे कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर सेवा और राहत कार्य में लगे रहे. लेकिन कुछ राजनीतिक दल के नेता घर से तक नहीं निकले..हमारे और उनके बीच का यह फर्क साफ़ है….।

LEAVE A REPLY