कोविड-19 से लड़ाई में टीका सबसे बड़ा हथियार- अश्विनी कुमार चौबे

537
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं उनकी पत्नी नीता चौबे ने पटना स्थित आरएमआरआई में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। जनवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे कोरोना से ठीक हुए थे। डॉक्टरों ने उन्हें तीन माह के उपरांत वैक्सीन की सलाह दी थी। शनिवार को उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लिया।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में यह महत्वपूर्ण हथियार हैं। वैक्सीन जरूर लगवाए। इससे संबंधित गाइडलाइन भी जारी किया गया है। उसका निश्चित रूप से पालन करें। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में में सभी सहभागी बनें।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने निदेशक, पदाधिारियों एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर आरएमआरआई में टीकाकरण एवं टेस्टिंग की समीक्षा की। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। हाल ही में यहां कई कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्होंने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई की। निदेशक डॉक्टर कृष्ण पांडेय ने टीकाकरण अभियान एवं टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY