समाज में बना रहे भाईचारा,शांति,सद्भावना एवं प्रेम का माहौल-मुख्यमंत्री

1661
0
SHARE

संवाददाता.पटना. ईद-उल-फितर के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहॅुच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।

इससे पूर्व इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री को टोपी पहनाकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर भी ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्ची को सेवई खिलाकर मुंह मिठा कराया और खुद भी सेवई खाया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के इस पवित्र महीने में लोग रोजा रखते है, मैं उन सबकों मुबारकबाद देता हॅू। आपसी भाईचारा, शांति, सद्भावना एवं प्रेम का माहौल बना रहे यही इसका समाज में संदेश है। सब मिल जुलकर समाज, राज्य एंव देश को आगे बढ़ायें। ईद के मौके पर सब लोगों को मुबारकबाद देता हॅू।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआयें ली। राज्य में अमन, शांति, चैन, तथा भाईचारा के बीच राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे, के लिए दुआ करने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY