संवाददाता.पटना.प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि आपसे बिहार का शासन नहीं चल रहा है तो कुर्सी हमें दे दीजिए.सरकार चला कर दिखा देंगे.तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं.अगर बिहार की चिंता होती तो एक वर्ष में कमिश्नरी स्तर पर अस्पताल खुल गया होता.
सोमवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की जमकर खिंचाई की.उन्होंने कहा कि राज्य के कई अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं है.जहां है वहां चलाने वाला कोई नहीं है.चुनाव के समय ही मैंने रिक्त पदों के भरने के लिए कहा था.सरकार अगर गंभीर होती तो स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी पदों को भर लिया गया होता.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को मैंने 30 सुझाव दिए लेकिन उसपर अमल नहीं किया गया.नेता विरोधी दल की हैसियत से मुख्यमंत्री को जितने भी पत्र लिखे किसी का उन्होंने जवाब नहीं दिया.विपक्ष की अपनी एक सीमा होती है लेकिन सरकार के पास काम करने का बड़ा दायरा होता है.