संवाददाता.दानापुर.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पौत्री एवं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की साली डॉ.करिश्मा राय राजद पार्टी के संभावित उम्मीदवार के रूप में दानापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के पक्ष में अपना चुनावी जन सम्पर्क अभियान में जोर-शोर से जुट गयी है |
पेशे से दन्त चिकित्सक डॉ.करिश्मा राय ने कहा कि मैं शुरू से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हूँ | मैं दानापुर की ही बेटी हूँ | मैं लालू जी के सामाजिक न्याय और कार्यों से प्रभावित हो कर राजद की सदस्यता ग्रहण की हूँ | मुझे जन सम्पर्क अभियान में काफी जन सहयोग और समर्थन मिल रहा है | इस से मैं और पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हूँ | फिलहाल पार्टी का संभावित उम्मीदवार हूँ,अगर मुझे मौका तो भारी मतों से जीत हासिल करुँगी और दानापुर के विकास में जी जान लगा दूंगी |
मालुम हो कि इस से पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डॉ.करिश्मा का खुद आरजेडी में स्वागत कर सदस्यता दिलाया था |