शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल संस्थान में शिक्षक दिवस

1303
0
SHARE

संवाददाता.बख्तियारपुर.शिक्षक दिवस के अवसर पर पं.शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान के सभागार में रामानंद शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर कौशल विकास DCA,Tally एवं DFA से उतीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया.

अवकाश प्राप्त शिक्षक रविन्द्र शर्मा एवं श्यामकिशोर शर्मा,शशि रंजन शर्मा,विनय कुमार मंडल एवं शालु कुमार को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अच्युतानंद याजी,समाजसेवी जनार्दन शर्मा,मुन्ना सरकार,श्यामानंद याजी,सागर सिंह,जे.पी.याजी एवं अमित कुमार उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY