कटिहार जेल में कैदी की संदेहात्मक मौत

1655
0
SHARE

रतन कुमार.कटिहार.कटिहार मण्डल कारा में फिर एक क़ैदी की मौत हो गई। इससे पहले भी कटिहार के मण्डल कारा में हो चुकी है कैदियों की मौत।

देवेन्द्र को जो शराब पीने के आरोप में कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने जेल भेजा था।रविवार को सुबह जब क़ैदी के परिजन देवेन्द्र से मिलने कटिहार मण्डल कारा पहुंचे तो पता चला की कैदी देवेन्द्र की  मौत हो गयी है। मृतक के परिजन ने जेल में तैनात सिपाहियो पर मार-पीट कर हत्या का संगीन आरोप लगाया है। मृत कैदी के परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बबाल काटा और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाये गए कारा के सिपाहियो पर कैदी से मिलने के बदले पांच हजार रूपए मांगने का आरोप भी लगाया।

फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।  वहीँ डॉक्टर ने बताया कि जेल के सिपाही जब देवेन्द्र को लेकर आये तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और उसे वापस ले जाने को कहा गया था।उन्होंने यह भी कहा कि लाश की हालत देखकर लगता है कि उसकी मौत घंटों पहले हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस संदेहात्मक मौत का पूरा खुलासा हो पायेगा।

LEAVE A REPLY