कुख्यात इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण

1351
0
SHARE

संवाददाता.लातेहार.कुख्यात इनामी नक्सली उपेन्द्र सिंह खेरवार ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।वह नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद(जेजेएमपी) का जोनल कमेटी को सदस्य है।

खेरवार पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर किया है। वह पिछले 12 वर्षों से नक्सली के तौर पर सक्रिय था। लेकिन यह जिंदगी अब उसे पसंद नहीं थी।

उसके ऊपर पलामू और लातेहार जिले में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह पुलिस के निशाने पर था। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला, लातेहार डीसी राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद, सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेट पंकज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करने के बाद उसे दस लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

 

 

LEAVE A REPLY