चारा घोटाला,लालू की याचिका पर तीन पूर्व अफसरों को समन

994
0
SHARE
PTI7_14_2014_000195A

संवाददाता.रांची.चारा घोटाला से जुडे़ दुमका कोषागार से अवैध राशि निकासी के मामले में रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने एक दिन के लिए अपना फैसला टाल दिया है। इसके साथ ही इस मामले में लालू यादव  की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पूर्व अकाउंटेंट जनरल पीके मुखोपाध्याय, पूर्व डिप्टी आकाउंटेंट जनरल बीएन झा और एजी ऑफिस के पूर्व सीनियर अकाउंटेंट जनरल प्रमोद कुमार को कोर्ट ने समन जारी किया है।

लालू ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर इन तीनों तत्कालीन अफसरों को मामले में आरोपी बनाने की मांग सीबीआई कोर्ट से की थी।

गौरतलब है कि इस मामले में लालू यादव, जगन्नाथ मिश्रा सहित कुल 31 आरोपी हैं। शनिवार को सुनवाई के दौरान इन सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY