संत कोलंबस कॉलेज में छात्र की चाकू मारकर हत्या

2456
0
SHARE

संवाददाता.हजारीबाग.एक सनसनीखेज घटनाक्रम में हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज परिसर में स्नातक का छात्र विशाल कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के लिए आरोपी की बहन को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की ही एक छात्रा से पिछले तीन वर्षों से कथित तौर पर विशाल का प्रेम संबंध चल रहा था। विशाल के पड़ोस में ही छात्रा रहती थी।

प्रेम संबध की जानकारी छात्रा के भाई को मिली। बहन की किसी दूसरे युवक से प्रेम संबध की जानकारी मिलते ही वह गुस्से से भर गया। फिर वह शुक्रवार को कॉलेज पहुंचा और विद्यार्थियों की मौजूदगी में ही उसने चाकू से वार कर विशाल की हत्या कर दी। विशाल को छात्रों के सहयोग से तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के आरोपी युवक को छात्रों ने पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

बहरहाल,पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बतातें चलें कि विशाल परिवार का इकलौता लड़का था। उसकी चार बहनें हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

LEAVE A REPLY