छात्रों का गेम शो “टैलेंट नंबर वन “

2214
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राधास्वामी ऑर्गनाइजेशन (पटना) द्वारा एजुकेशनल गेम शो टैलेंट नंबर वन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होनेवाले छात्रों को 500 से दस लाख रूपए जीतने का मौका है.

यह शो साधना नेशनल चैनल पर हर रविवार को दोपहर 12.30 को प्रसारित किया जाता है.यह जानकारी संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.गेम शो के एंकर हैं दीपक शर्मा एवं सुप्रिया सुमन,वहीं जज के रूप में निर्देशक हैं मोहनजी. जज का दायित्व निभा रहे हैं-उमेश सिंह,सुमित श्रीवास्तव,प्रभात कुमार और सुकांति सिंह.

इसके अलावा जानकारी दी गई है कि हर वर्ष 101 बेटियों का कन्यादान संस्था द्वारा किया जाएगा.चयनित बेटियों को 10वीं तक पढाई का खर्च वहन करने के बाद कन्या दान योजना के तहत शादी में 51 हजार रूपए तथा नव दम्पति को घर गृहस्थी के सामान दिए जाऐंगे.

LEAVE A REPLY