थाने में आरोपी की मौत पर हंगामा,सड़क जाम,आगजनी,पुलिस का फ्लैगमार्च

915
0
SHARE

संवाददाता.साहेबगंज.साहेबगंज जिले के बरहरवा थाने में संदिग्ध परिस्थियों में तवारक शेख ऊर्फ डग्गू मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद लोगों ने एनएन- 80 को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। इससे वहां यातायात बाधित रही। भागलपुर,फरक्का और साहेबगंज की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गये।

परिजनों ने तवारक की मौत को जहां हत्या करार दिया है,वहीं पुलिस ने कहा कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। तवारक ऑटो चालक था। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा एक दिन पहले उसकी गिरफ्तारी हुई थी।डीएसपी ललन प्रसाद कहा कि पंखे से लटक कर तवारक ने आत्महत्या की है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाक्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।पुलिस द्वारा शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए वहां फ्लैगमार्च भी किया गया। इस बीच कांग्रस नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष  आलमगीर आलम ने पीड़ित परिवार को तत्काल दस लाख रुपये मुआवजा और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रघुवर सरकार से की है। झामुमो सांसद विजय हांसदा ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY