रेडियंट स्कूल का शिक्षकों के लिए छठा वेबिनार

1070
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.शिक्षकों  के शिक्षण कौशल को निखारने और शिक्षण के बदलते परिदृश्य का सामना करने के लिए रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना ने विद्यालय के शिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें इंद्रपुरम गर्ल्स स्कूल ,पटना सहित रेडिएंट के लगभग 200 शिक्षकों ने हिस्सा लिया |

वेबीनार की प्रशिक्षण संयोजिका थी  श्वेता मार्ग्रेट, जिन्होंने शिक्षकों से ऑनलाइन कक्षा की चुनौतियों से निपटने तथा कक्षा को युवा शिक्षार्थियों के अधिगम समस्याओं से जुड़े प्रश्नों को एकत्र किया | मुख्य कौशल के अंतर्गत इस वेबीनार में  छः मुख्य कौशलों महत्वपूर्ण सोच और समस्या को हल करना, सहयोग और संचार,तकनीकी साक्षरता ,रचनात्मकता और कल्पना ,छात्र नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास |

इस वेबीनार की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश ने कोर स्किल वेबीनार को सफल और प्रभावी बताते हुए कहा कि यदि हम इन कौशलों को विकसित करें तो कुंठित और नीरस कक्षाएं भी जीवंत और प्रासंगिक हो जाएंगी| उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपने शिक्षण में कोर्स  स्किल के माध्यम से छात्रों तक पहुंचने का प्रयास करें| विद्यालय की   उप प्राचार्या श्रीमती मनीषा सिन्हा ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडिएंट का स्कूली शिक्षण स्थानीय तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए विविधता पूर्ण शिक्षण कौशल को समाहित करना चाहिए|

 

 

LEAVE A REPLY