भीखमदास ठाकुरबाड़ी में श्री श्रावणी अनुष्ठान

1857
0
SHARE

संवाददाता.पटना.श्रावण मास के दौरान पटना के बाकरगंज स्थित बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में श्री श्रावणी अनुष्ठान जारी है। इसके तहत लघुअभिषेक, महारुद्रअभिषेक, अतिरुद्र अभिषेक,अनुष्ठान पाठात्मक अभिषेकात्मक तथा हवनात्मक तीनों प्रकार की विधि से किया जा रहा है।
ठाकुरबाड़ी के प्रमुख पुजारी पं. विप्लव कौशिक इसकी जानकारी देते हुए बताते हैं कि शास्त्रों में इन अनुष्ठानों की अत्यधिक महिमा का वर्णन है।गृह शाँति, रोग व्याधियों से मुक्ति एवं श्री वृध्दी के लिये ये अनुष्ठान बहुत प्रभावशाली हैं।जो श्रद्धालु इन्हे करते हैं उनके यहाँ  भगवान शिव पार्वती,गणेश, कार्तिकेय के साथ विराजमान होते हैं।सुख सम्पत्ति शाँति सब कुछ एक साथ देते हैं। इसलिये एक बार अभिषेक अवश्य करें।

समिति के सचिव कुमार शैलेंन्द्र एवं विशेष कार्य पदाधिकारी एस एस शर्मा के सनिध्य में पं विप्लव कौशिक आश्रम के सभी साधुओं से एवं  अपने यजमान परिवारें के निमित्त  अभिषेक कराते हैं और इसका लाभ श्रद्धालुओं को बताते हैं।

LEAVE A REPLY