संवाददाता.पटना.ऋद्धि म्यूजिक इंटरटेनमेंट के बैनर तले कवि, लेखक एवं गीतकार डॉ0 रामबदन बरुआ द्वारा रचित सात रचनाओं पर आधारित शूटिंग अयोध्या में सम्पन्न हुई।
रचनाओं पर अधारित शूटिंग का शुभारंभ श्री श्री 1008 दशरथ महल, शीश महल एवं मंगल भवन के महंतश्री कृपालुजी महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। शूटिंग का कार्य अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों यथा: कनक भवन, सरयू घाट, दशरथ महल, तुलसी वाटिका एवं हनुमान गढ़ी आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर किया गया।
इसके निदेशक जितेन्द्र सिंह, श्याम सुन्दर स्वर्णकार एवं प्रशांत जैसे तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में पूर्ण हुआ। भजन की रचना तथा स्वर डॉ0 बरुआ की है। संगीत कमल उपाध्याय का है। इन मधुर एवं कर्णप्रिय भजनों का प्रसारण ऋद्धि म्यूजिक इंटरटेनमेंट के साईट तथा अनंत राग रस डॉट इन पर शीघ्र ही देखने-सुनने को मिलेगा। इसके निर्माता-निर्देशक जितेन्द्र सिंह हैं।