शिवांगी पाठक ने “आई सी एस सी” परीक्षा में लाई 93.5%

863
0
SHARE

पटना.कार्मल हाई स्कूल, पटना की छात्रा शिवांगी पाठक ने “आईसीएससी” की 10वीं की परीक्षा में 93.5% से उत्तीर्ण हुई है।उसने कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 98%,  हिन्दी में 95%, गणित में 93%, इतिहास, सिविक्स और भूगोल में 92%, अंग्रेजी में 91% और साइंस में 89% प्राप्त हुआ है।

शिवांगी के पिता,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी विनोद कुमार पाठक ने बताया कि शिवांगी 93.5% अपनी स्वयं से घर पर ही परीक्षा की तैयारी की थी।  उसे तैयारी में कभी भी कोई कठिनाई होती थी तो अपने स्कूल के शिक्षकों की सहायता लेती थी। स्कूल में उसे अच्छी छात्राओं की श्रेणी में हमेशा रखा जाता था।

 

LEAVE A REPLY