रांची जेल में लालू से मिले शरद और मरांडी

1203
0
SHARE

संवाददाता.रांची.जनता दल यूनाइटेड से बाहर हुए शरद यादव ने झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव  के साथ चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू यादव से मुलाकात की।

सोमवार को जेल में हुई इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।कयास लगाया जा रहा है कि यह मुलाकात नये सियासी समीकरण बनाने की पहल है।लालू से शरद की यह मुलाकात आठ से दस मिनट की थी।

इससे पहले रांची पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए शरद यादव ने कहा कि देश का लोकतंत्र व एकता आज खतरे में है। शरद यादव ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए वह देशभर में यात्रा निकाल रहे हैं।लालू यादव से चर्चा के अलावा उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन से भी फोन पर बात की।समझा जा रहा है कि लालू के जेल जाने के बाद अब बिहार-झारखंड में विपक्ष का कोई नया समीकरण तैयार हो सकता है।(रिपोर्ट के साथ फाइल फोटो)

 

 

LEAVE A REPLY