इंटरस्टेट गिरोह के सात सड़क लुटेरे गिरफ्तार

1181
0
SHARE

संवाददाता.दुमका.झारखंड के दुमका जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा गिरोह के सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अपराधी काफी खतरनाक माने जा रहे है।

गिरोह में शामिल अपराधियों ने सड़क पर बार-बार लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम कर रखा था।पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी बिहार के भागलपुर और दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र से की है। गिरफ्तार अपराधी सड़क लूट की कई वारदातों में शामिल रहे है।

विगत 11 नवंबर को इसी गिरोह ने हंसडीहा थाना इलाके से एक पीकअप वैन को लूट लिया था।इसी घटना के अनुसंधान के क्रम अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष माना है कि वे दुमका सहित बिहार के कई जिलों में लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

प्रेसवार्ता में डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अनुसंधान के दौरान पहली गिरफ्तारी सूरज मंडल की हुई। उसके पास से लूटे गये मोबाइल की पुलिस ने बरामदगी की। उसी की निशानदेही पर अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गये।

 

 

LEAVE A REPLY