1.82लाख फूलों से सजे मंडप में ऐश्वर्या और तेज प्रताप लेंगें सात फेरे

1696
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी शनिवार को पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से होनी है। जयमाल का कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज के मैदान में होगा। इसके बाद विवाह की सारी रस्में पांच सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के आवास पर संपन्न होंगी।

विवाह के लिए चंद्रिका के आवास में जो पंडाल बनाया गया है, वह सबके आकर्षण का केंद्र है। 1 लाख 82 हजार फूलों से सजे इस मंडप में तेज प्रताप, ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेंगे। मंडप को बंगाली थीम पर सजाया गया है। इसके लिए कोलकाता के कारीगर बुलाए गए हैं।

ऐश्वर्या के चाचा ने बताया कि मंडप को जूही, बेला, गेंदा और अन्य फूलों से सजाया गया है। मंडप में पीले और गुलाबी रंग की रोशनी लगाई गई है। विवाह समारोह का मुख्य कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज के मैदान में है। वहीं जयमाल होगा। वहीं सभी वीवीआईपी वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। सिंदूरदान और सात फेरे जैसी अन्य रस्मों के लिए तेज प्रताप रात करीब 12 बजे ऐश्वर्या के घर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY