सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाएं सहित सात गिरफ्तार

1280
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.खुलेआम राजधानी में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है ।पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला संचालिका सहित मौज मस्ती कर रहे चार को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मनु महाराज को किसी ने सूचना दी कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 स्थित मुन्ना कुमार के मकान में सेक्स रैकेट का धंधा चलता है और लोग मौज मस्ती करने पहुंचते है। इस पर कार्रवाई करने का आदेश कंकड़बाग थाना प्रभारी को दिया गया। पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो मकान में आपत्तिजनक स्थिति में पांच युवक, दो महिलाएं एवं एक लड़की को पकड़ा गया।

पकड़ी गई लड़की ने बताया कि मुझसे,झांसा देकर जबरदस्ती धंधा करवाया जा रहा था।गिरफ्तार युवकों का पहचान नीतीश कुमार (एलआईसी कालोनी), रॉकी कुमार (मुन्नाचक), अमित कुमार (गौरीचक), विकास कुमार ( चितकोहरा) एवं संजय साह,( तुर्की मुजफ्फरपुर) के रूप में हुईं है।गिरफ्तार की गयी दोनों महिलाएं की पहचान सेक्स रैकेट चलाने वाली के रूप में हुईं है। गिरफ्तार पांचों युवकों एवं दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY