सत्यपाल मलिक ने ली बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ

1055
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सत्यपाल मलिक को बुधवार को राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में महामहिम राज्यपाल, बिहार के पद की शपथ दिलाई गई। माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने राज्यपाल श्री मलिक को शपथ दिलाई।

भारतीय स्वतंत्रता-प्राप्ति के पश्चात् बिहार के 38वें महामहिम राज्यपाल के रूप में सत्य पाल मलिक ने शपथ ली। राज्यपाल ने हिन्दी में शपथ ली।शपथ-ग्रहण-समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,  बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद् के उप-सभापति हारूण रशीद, बिहार सरकार के मंत्रीगण, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी, राज्यसभा सदस्य  के॰सी॰त्यागी, बिहार के लोकायुक्त, बिहार विधानमंडल के कई सदस्यगण, विभिन्न आयोगों/समितियों/बोर्डों/निगमों/प्राधिकारों आदि के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित बिहार सरकार के वरीय अधिकारीगण, विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY