सतपाल मलिक बिहार के नए राज्यपाल

2006
0
SHARE

संवाददाता.पटना.यूपी निवासी पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सतपाल मलिक बिहार के नए राज्यपाल होंगें.राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना में पांच राज्यों के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नए राज्यपाल सतपाल मलिक को बधाई दी है.

बागपत जिले के निवासी श्री मलिक ने मेरठ से एलएलबी की पढाई की और समाजसेवा के क्षेत्र में प्रवेश किया.वे वीपी सिंह और मुलायम सिंह यादव के साथ लंबे समय तक राजनीति की और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.वे यूपी विधान सभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं.1990 में केन्द्र में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.बागपत के जाट बिरादरी से आनेवाले श्री मलिक को राज्यपाल बनाकर मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव का दाव खेला है.बागपत और जाट के दिग्गज नेता अजीत सिंह को इससे परेशानी हो सकती है.

LEAVE A REPLY