ज्ञान की देवी सरस्वती पूरे बिहार में ज्ञान का प्रकाश फैंलाये-तारकिशोर प्रसाद

925
0
SHARE

संवाददाता.पटना. ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा पूरे बिहार सहित देश के कोने-कोने में मनायी जाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय में कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना के साथ ही पूरे धूम-धाम से पूजा का आयोजन परिसर में किया गया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि माता सरस्वती की पूजा अर्चना से ज्ञान का प्रकाश फैलता है और समाज के सभी वर्गो में सकारात्मक विचारधारा प्रकाशित होती है। ऐसे आयोजन प्रमुखता से होने चाहिए जिससे सभी का कल्याण हो। उनके साथ ही मंत्री मंगल पाण्डेय, मंत्री निरज कुमार बब्लु, मंत्री जनक राम, मंत्री जीवेश मिश्रा एवं प्रदेश के सभी नेता तथा प्रकोष्ठ के संयोजक वरूण सिंह, मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक, पूर्व अध्यक्ष, आनंद मिश्रा, सह संयोजक सचिन माधवगड़िया, पलल्वी विश्वास, अभिनव काशीनाथ, शिवजी सिंह, दीप श्रेष्ठ, पटना महानगर संयोजक सतीश के दास, विरासत विभाग के संयोजक राकेश सिंह सोनू, सहसंयोजक प्रितम कुमार, कार्यसमिति सदस्य मनीष झा, मोहित रंजन सहित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

LEAVE A REPLY