” उन्नयन” के टेस्ट सीरीज से ग्रामीण छात्रों को मिल रहा मार्गदर्शन

1410
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा को समर्पित समूह “उन्नयन” के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी मिल रहा है। प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक टेस्ट सीरीज में दूर-दूर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं एवं उन्हें अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

रविवार को आयोजित 40 वें निःशुल्क टेस्ट सीरीज में 39 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उन्नयन की यह कोशिश है कि क्षेत्र के बच्चों की सहायता के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना कर प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावे उन्नयन के द्वारा किए जा रहे पौधारोपण एवं निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की भी काफी सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY