बालू पर अब सड़क पर होगा राजद का विरोध

1366
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बालू के मुद्दे पर विधान मंडल के शीतकालीन सत्र को बाधित करने के बाद राजद अब सड़क पर उतरेगी.बालू पर सरकार की नीति का असरदार विरोध करने की रणनीति बनाई गई है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार राजद ने तय किया है कि नीतीश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पार्टी सड़क पर संघर्ष करने का निर्णय लिया है.सबसे पहले पटना की सड़क पर विशाल प्रदर्शन एक दो दिनों के अंदर किया जाएगा.इस प्रदर्शन में कुदाल,बेल्चा,टोकरी आदि मजदूरों के प्रतीक के साथ कार्यकर्ता होंगे.बालू की किल्लत से मजदूरों के सामने काम का संकट और उनकी रोजी-रोटी के संकट का प्रदर्शन कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY