बालू गिट्टी पर राजद का प्रदर्शन,18 को बिहार बंद

1312
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बालू एवं गिट्टी पर सरकार की नीति के विरोध में रविवार को राजद का विरोध प्रदर्शन हुआ.प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार की आलोचना करते हुए इस मुद्दे पर 18 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा करते हुए कहा कि इस रोज चक्का जाम होगा.

तेजस्वी यादव,रघुवंश प्रसाद सिंह,रामचन्द्र पूर्वे,आलोक मेहता आदि प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में हुए राजद के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.कार्यकर्ता प्रतीकात्मक विरोध के रूप में कुदाल,टोकरी,तगाड़ आदि लिए हुए थे.

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के निदेश के बावजूद सरकार अपनी जिद पर है.उन्हें गरीबों की चिंता नहीं है.यह सरकार गरीब विरोधी है.गरीबों की पेट पर लात मारा जा रहा है.

राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने घोषणा की कि इस लड़ाई को आगे तक ले जाऐगे.सरकारी नीति के कारण हजारों बेरोजगार हो गए हैं.

वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राजद को आम जनता से कोई मतलब नहीं है.उनकी चिंता इस बात की है कि उन्हें फंडिंग करने वालों का अवैध रोजगार बंद हो गया है.

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक राजद का प्रदर्शन सिर्फ इसलिए ताकि उन्हें लूट की छूट मिले.

LEAVE A REPLY