सत्र के चौथे दिन भी राजद का हंगामा

1098
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी प्रमुख विपक्ष राजद सदस्यों ने सरकार पर विफलता का आरोप लगाकर हंगामा किया.

राजद सदस्य सदन के अंदर वेल में आकर हंगामा किया साथ ही विधान सभा के पोर्टिको में पोस्टर-बैनर के साथ हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.शौचालय घोटाला,सृजन घोटाला,बालू घोटाला व अन्य कई घोटालों को लेकर राजद सदस्यों ने सरकार को घेरा.

इधर सदन में प्रश्नोत्तर काल भी चला और कई प्रश्नों का जवाब सरकार की तरफ से दिया गया.

LEAVE A REPLY