कोरोना के कारण राजद नेताओं ने घरों में मनाया रघुवंश बाबू की जयंती

791
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण राष्ट्रीय जनता दल नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने आवास पर ही पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी 75 वीं जयंती मनायी गयी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजन की पावंदियो को ध्यान में रखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देशानुसार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने परिवार के साथ अपने-अपने घरों पर ही अपने आदरणीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये संघर्ष के बिन्दुओं को जन अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया गया।

राजद प्रवक्ता ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्रों के माध्यम से व्यक्त की गई उनकी अन्तिम इच्छा को मुख्यमंत्री जी आज उनकी जयन्ती पर पुरा करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY