राजद ने विधानसभा में हंगामा कर लोकतंत्र का अपमान किया-सुशील मोदी

1103
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील मोदी ने कहा कि  बिहार विधानसभा में हंगामा, गाली-गलौज और बाहुबल का इस्तेमाल कर राजद ने फिर लोकतंत्र का अपमान किया।

उन्होंने कहा कि किसी मंत्री पर आरोप लगाना या कोई मुद्दा उठाना विपक्ष का अधिकार हैं, लेकिन सारी बात सदन के नियम और मर्यादाओं का पालन करते हुए होनी चाहिए थी।नेता विपक्ष के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव को अपने समर्थकों को संयम में रखना चाहिए था, जबकि वे खुद  अराजकता के अगुआ बन गये।

जो लोग लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने की नौटंकी करते रहे, उनका सदन में नितांत असंसदीय आचरण जनता देख रही है। विपक्ष के पास बिहार में कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे केवल चुनावी पराजय से उपजी अपनी हताशा प्रकट करने के बहाने खोजते हैं।

 

LEAVE A REPLY