भागलपुर में सृजन के दुर्जनों के विसर्जन की राजद ने की हुंकार

1035
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सृजन के दुर्जनों के विसर्जन की हुंकार के साथ राजद की विशाल जनसभा हुई जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सृजन के बहाने नीतीश पर जमकर निशाना साधा.नीतीश को सत्ता का लालची और तेजस्वी को भावी सीएम बताया.

रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के बवंडर से लालू डरनेवाला नहीं है.हम भाजपा को धूल चटाकर ही दम लेगें.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन घोटाला 2000 करोड़ से अधिक का है और नीतीश कुमार,सुशील मोदी,गिरिराज सिंह,शाहनबाज हुसैन- सभी सृजन के दुर्जन हैं.उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो बहाना था उनको पाप खपाना था.रैली को तेजप्रताप ने भी अपने स्टाईल में संबोधित किया.

LEAVE A REPLY