रिटायर्ड बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या

643
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना.पटना जिला के फतुहा  भिखुआ मोर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 हाईवे पर एक कार में सवार अवकाश प्राप्त बैंककर्मी शैलेंद्र कुमार की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी l  गोलीबारी में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया l

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक शैलेंद्र कुमार नालंदा जिले के बिहार शरीफ के बैंक से अवकाश पा चुका था। बिहार शरीफ से पटना भागवत नगर आने के क्रम में दो बाइक सवार ने कार को ओवरटेक कर दनादन गोली चला दी l  इस गोलीबारी में अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l

पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्राइवर को पीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। उसके होश में आते ही अपराधियों के बारे में खुलासा हो जाएगा। मामले के अनुसंधान चल रही है। लाश को पीएमसीएच पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है l

LEAVE A REPLY