हटाये गए बीसीए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव,प्रेमरंजन पटेल बने समिति के चेयरमैन

1024
0
SHARE

संवाददाता.पटना.अविश्वाश प्रस्ताव पास कर हटाये गए बीसीए के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष आम सभा में शारीरिक रूप से और वेबिनार के माध्यम से उपस्थित 28 जिलों के प्रतिनिधियों और 7  एसोसिएट सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के खिलाफ पेश किये गए अविश्वास प्रस्ताव पर मुहर लगाईं. इस बैठक में बीसीए के चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिलों की सर्व सम्मति से दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीन बबलू ने की. इस बैठक में बीसीए के पूर्व की कार्य समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध जिलों की मांग पर सचिव के द्वारा विशेष आम सभा 30 अगस्त 2020 को पटना के  राजवंशी नगर स्थित भवन निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आहुत की गयी. इस एस जी एम में बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और संयुक्त सचिव कुमार अरविन्द के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव लाया गया, जिसे सभागार में  उपस्थित तथा वेबिनार के माध्यम से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया. इस बैठक में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसके चेयरमैन प्रेम रंजन पटेल होंगे.

अध्यक्ष के स्थान पर उपाध्यक्ष को तीन दिनों के भीतर प्रभार लेने का आग्रह किया गया है, प्रभार नहीं लेने की स्थिति में सचिव और तीन सदस्यीय समिति को अग्रेतर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया. तीन सदस्यीय समिति सचिव के साथ मिलकर बीसीए के हित में कोई भी संवैधानिक निर्णय ले सकती है. इस आम सभा में  अनेक कमेटियों सब कमेटियों का भी गठन किया गया. असंवैधानिक रूप से नियुक्त लोकपाल सह इथिक आफिसर का मामला पटना उच्य न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण, उक्त मामले के निष्पादन के बाद सचिव और समिति  को लोकपाल तथा इथिक आफिसर के नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया. बीसीसीआई की आगामी आम सभा में बीसीए के प्रतिनिधि को नामित करने के किये सचिव और समिति को अधिकृत किया गया. बिहार सरकार के अवकाश प्राप्त चुनाव आयुक्त ए के चौहान को बीसीए का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. 31 जनवरी और 26 जुन को अध्यक्ष के द्वारा आहुत बैठक को अवैध घोषित करते हुए 31 जनवरी के बाद हुए सभी नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया .

उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया की बीसीए के बैंक खाते का संचालन संविधान के अनुसार सचिव और कोषाध्यक्ष के द्वारा किये जायेंगे. निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और  संयुक्त सचिव कुमार अरविन्द के द्वारा किये गए असंवैधानिक कार्यों पर कारवाई का  मामला तीन  समिति को सौपने का निर्णय लिया गया. इन दोनों के सहयोगी व्यक्तियों की पहचान कर उनपर भी विधि सम्मत कारवाई का निर्णय लिया गया.

राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में हो रहे असंवैधानिक कार्यों से बीसीसीआई, आई सी ए, निबंधन बिभाग बिहार सरकार, माननीय मुख्य न्यायाधीश- पटना उच्य न्यायालय, बिहार क्रिकेट 30 एसोसिएशन के जिला संघो के कमेटी ऑफ़ मैनेजमेंट  से जुड़े वर्तमान के, पूर्व के  सभी  पधाधिकारियों और सभी क्रिकेट क्लबों को सूचित किये जाने पर भी निर्णय लिया गया ताकि सच्चाई से सभी लोग वाकिफ हो सके. बीसीए के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के करतूतों से बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल व्यक्तिगत रूप से मिलकर ज्ञापन सौपेंगा, तथा एक प्रतिनिधिमंडल बिहार पुलिस के मुखिया से भी मिलकर वर्तमान सच्चाई से अवगत करवाएगा. नव नियुक्त चुनाव अधिकारी अशोक कुमार चौहान से संपर्क कर अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर चुनाव की प्रक्रिया संविधान के अनुरूप संपन्न करवाने के लिए सचिव को अधिकृत किया गया. यह जानकारी बीसीए के नवनियुक्त चेयरमैन (मीडिया कमिटी) सुरेश कुमार मिश्रा ने दी है.

 

 

LEAVE A REPLY