ममता मेहरोत्रा की पुस्तक का लोकार्पण

1535
0
SHARE

संवाददाता.पटना. शुक्रवार को स्थानीय अभिलेख भवन में ‘सामयिक परिवेश’ द्वारा ममता मेहरोत्रा की पुस्तक ‘मेरी प्रिय कहानियाँ’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर दूरदर्शन की उप निदेशक रत्ना पुरकायस्थ, शायर क़ासिम ख़ुर्शीद, ममता मेहरोत्रा, संजय कुमार कुंदन, ओ. पी. शाह आदि ने किया।

इस मौके पर संस्था से जुड़े एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु पचास लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख हैं – डॉ. नीतू नवगीत, विभा सिंह, मनोज बच्चन, संजय शुक्ला, पूनम आनंद, विभा रानी श्रीवास्तव, वसुंधरा पांडेय, मुकेश महान, मुकेश हिसारिया, सागरिका चौधरी आदि।
इस अवसर पर शाम को खुशनुमा बनाने के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत द्वारा गीत और भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सामयिक परिवेश के संपादक समीर परिमल एवं रामनाथ शोधार्थी ने किया।

LEAVE A REPLY