सैदपुर में राजीव रंजन के मार्गदर्शन में बाँटे गए राशन

951
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा एवं लाकडाउन का अक्षरशः पालन की अपील करते हुए कहा है कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं है।

पाटलिपुत्र वारीयर्स एवं पाटलिपुत्र नगर विकास समिति द्वारा रितेश कुमार बबलू के नेतृत्व में सैदपुर में जरूरतमंदों के बीच राशन किट्स के वितरण के अवसर पर उन्होंने यह बातें कहीं।

इस अवसर पर पाटलीपुत्र वारीयर्स के कोऑर्डिनेटर सबीऊद्दिन अहमद शिफ़्फ़ु,पीएनवीएस के उपाध्यक्ष भुट्टो खान के साथ साथ राजेश रमण,अभिषेक कुमार ,किशोर कुमार,विकास कुमार सिंह सुधीर कुमार पप्पू आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।

रितेश कुमार बबलू  एवं वारीयर्स के प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु ने कहा कि राहत वितरण का कार्य निर्बाध गति से लाकडाउन ख़त्म होने तक जारी रहेगा।

 

LEAVE A REPLY