हस्क मुस्कान योजना के तहत 5400 परिवारों के बीच राशन-वितरण

784
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पिछले कुछ महीनों से हम सभी इस कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं, जहाँ हमे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस आपदा के समय में हस्क ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है, कि हम इस वैश्विक संकट से शीघ्र ही उबर सकें। इसी के मद्देनजर, हस्क की ओर से हस्क मुस्कान योजना की पहल की गयी है जिसके अंतर्गत शेल फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश और बिहार में 5400 परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है।

हस्क दुनिया की सबसे विकसित ग्राहक केंद्रित ऊर्जा उत्पादन कंपनी है, जोकि 100 % अक्षय ऊर्जा उत्पादन कर, चैबीसों घंटे, सस्ती एवं वहनीय बिजली प्रदान करती है। हस्क ने सदैव ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह किया है, एवं अपने कार्यशैली से भी समाज के हर वर्ग को सशक्त आधार प्रदान करने में तत्पर है। फिर चाहे वो पर्यावरण संरक्षण की बात हो, या महिला सशक्तीकरण की, या फिर प्रशिक्षण द्वारा कौशलबल के माध्यम से नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की, हस्क की हमेशा से ही सामाजिक व आर्थिक विकास में भागीदारी रही है।

 

LEAVE A REPLY