‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ में रास बिहारी और राधिका तिवारी की केमेस्ट्री

945
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भोजपुरी सिनेमा में कथा प्रधान फिल्में करने वाले यश कुमार और लूलिया गर्ल निधि झा स्टारर कॉमेडी फ़िल्म ‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर ज़ी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज हो गया है, जिसमें रास बिहारी और राधिका तिवारी के बीच नोकझोंक खूब गुदगुदाने वाली है। मकान मालिक और एक बैचलर फीमेल रेन्टर के रिश्ते को लेकर गढ़ी गयी कहानी में यश कुमार रास बिहारी मकान मालिक की भूमिका में नज़र आये हैं और निधि झा का किरदार राधिका तिवारी का है, जो एक बैचलर फीमेल रेन्टर हैं।

यश और निधि की केमेस्ट्री बेहद मनोरंजक नज़र आ रही है। कॉमेडी जॉनर के इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते वायरल भी हो रहा है, क्योंकि अगर आप भी इस ट्रेलर को देखेंगे तो खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। फ़िल्म के ट्रेलर में अपने फन के माहिर मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू ने भी खूब मनोरंजन किया है। फ़िल्म के गीत – संगीत भी लाजवाब हैं। यह फ़िल्म बेहद पारिवारिक है, जैसा कि यश कुमार की फिल्में होती हैं। इस फ़िल्म को आप अपने समस्त परिवार के साथ देख पाएंगे। आपको बता दें कि यश कुमार, इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों में लगातार वेरिएशन देखने को मिलता है। वे कंटेंट प्रधान फिल्में बनाने में इतने माहिर हैं कि उनकी हर फिल्मों का इंतजार भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर होता है। उसी का सिलसिला जारी रखते हुए यश कुमार की नई कॉमेडी फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा, थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर आ गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म ‘थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार’ के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। फ़िल्म की कहानी व पटकथा एस के चौहान की है। पीआरओ रंजन सिन्हा- सर्वेश कश्यप हैं। संवाद एस के चौहान व संदीप कुशवाहा, संगीत मुन्ना दुबे, गीत राजेश मिश्रा, छायांकन जहांगीर का है। फ़िल्म में यश कुमार, निधी झा, महेश आचार्य, राधे कुमार, मटरू, पुष्पा वर्मा, श्रद्धा नवल, बबीता ठाकुर, काजल सिंह, मनोज मोहनी, श्रवण तिवारी, और विशेष भूमिका में अंजना सिंह  हैं। एक्शन हीरा यादव, नृत्य प्रवीण सेलर व महेश आचार्या कला अंजनी तिवारी कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं।

 

LEAVE A REPLY