राज्य सभा चुनाव,बिहार सहज तो झारखंड असहज

1153
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राज्य सभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन बिहार से 6 रिक्त सीटों के लिए 6 तो झारखंड से 2 रिक्त सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.बिहार में जहां निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हो गया वहीं झारखंड में एक बार फिर क्रॉस वोटिंग वाला विवादास्पद चुनाव की आशंका बन गई है.

बिहार में वोटों के गणित में तीन सीटें एनडीए का तो तीन सीटें महागठबंधन के लिए बनता है.सोमवार को भाजपा के रविशंकर प्रसाद और जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह ने उम्मीदवारी का पर्चा भरा.इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.दूसरी ओर राजद के मनोज झा व अशफाक करीम ने तो कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामजदगी का पर्चा भरा.इस मौके पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी व अन्य राजद नेता उपस्थित थे.

उधर रांची में भाजपा के समीर उरांव और प्रदीप संथालिया ने तो कांग्रेस के धीरज साहु ने राज्य सभा चुनाव के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.भाजपा उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया.दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के आ जाने से एक बार फिर झारखंड राज्य सभा चुनाव को लेकर विवादों से घिरनेवाला है.देखना दिलचस्प होगा कि दल के दोनों उम्मीदवारों को जीताकर रघुवर दास अपनी स्थिति मजबूत करते हैं या एक की हार के साथ अपनी फजीहत कराते हैं.

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY