याद किए गए राजीव गांधी

1145
0
SHARE

संवाददाता.बख्तियारपुर. सूचना क्रांति एवं आधुनिक भारत के जनक  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती सोमवार को बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट रोड में स्थित पंडित शील भद्र याजी जी के समाधि स्थल पर मनाया गया.

जयंती समारोह में  प्रमुख वक्ताओं ने राजीव जी के आदर्शो और उनके आधुनिक सोच पर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. जिसमें अच्युतानंद याजी, कॉंग्रेस कमिटि के रामानंद सिंह , श्यामानंद याजी, महेंद्र यादव, जनार्दन प्रसाद याजी , अमित कुमार सहित सभी उतराधिकारी एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY