चुनाव आयोग के जिला आइकॉन राजन कुमार अब बनेंगे स्टेट आइकॉन?

1290
0
SHARE

संवाददाता.पटना.इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस दिल्ली ने बिहार के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर को एक पत्र भेजा है जिसमें राजन कुमार को स्टेट आइकॉन के रूप में नियुक्त करने के सन्दर्भ में लिखा गया है।

उललेखनीय है कि राजन कुमार बिहार के जिला मुंगेर के आइकॉन के रूप में अपनी सर्विस पेश कर चुके हैं मगर इस बार उन्हें जिला स्तर से ऊपर उठकर राज्य स्तर पर यह जिम्मेदारी देने की बाते की जा रही है। दिल्ली के इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ऑफिस से बिहार के चुनाव विभाग, पटना को पत्र लिखा गया है और इस एसेंबली इलेक्शन में स्टेट आइकॉन के तौर पर राजन कुमार का नाम कंसीडर करके भेजा गया है। देखा जाए तो राजन कुमार इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की क्षमता रखने वाले व्यक्ति हैं जो युवा भी हैं, और एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं।

वोटिंग ट्री के जनक आइकॉन राजन कुमार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, दिल्ली का साथ मिला है। यह एक बड़ा अचीवमेंट है कि राजन कुमार के कामों को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया दिल्ली ने उनके नाम को बिहार राज्य के स्टेट आइकॉन के रूप में चिन्हित किया है। राजन कुमार के पिछले रेकॉर्ड्स बताते हैं कि वह अवाम में कितने लोकप्रिय हैं, लोगों पर उनकी बातों का अच्छा प्रभाव पड़ता है। राजन कुमार के इन्नोवेशन वोटिंग ट्री कांसेप्ट का ज़िक्र इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की किताब 101 इन्नोवेशन में भी किया गया था। आइकॉन ऑफ़ इंडिया (इलेक्शन कमीशन) के रूप में भी राजन कुमार ने एक रिकॉर्ड बनाया था। दिल्ली में स्थित इलेक्शन म्यूज़ियम में उन्हें बाकायदा विजिट करवाया गया था। कई अधिकारियों के साथ राजन कुमार का स्पेशल ट्रेनिंग सेशन हुआ था, जिसमे भारतीय चुनाव के इतिहास पर प्रकाश डाला गया था।

आपको यह भी याद दिला दें कि राजन कुमार को बेस्ट आइकॉन का खिताब बड़ौदा में मिल चुका है। वोटिंग ट्री के जनक आइकॉन राजन कुमार वाकई एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी बातों का असर वोटर्स पर प्रभावी रूप से पड़ता है। राजन कुमार ना सिर्फ एक युवा हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्टिस्ट हैं। चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप में वह देश विदेश में मशहूर हैं और सबसे बड़ी बात है कि वह बिहार पुत्र हैं।हीरो राजन कुमार ने आइकॉन ऑफ़ इंडिया (इलेक्शन कमीशन) के रूप में जो कारनामे अंजाम दिए उससे एक अद्भुत रिकॉर्ड बन गया. मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक करने के लिए सबसे ज्यादा कंपेन करने के लिए उन्हें रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

चार्ली चैपलिन 2 के नाम से मशहूर हीरो राजन कुमार ने आइकॉन के रूप में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मुंगेर राजेश मीना के साथ मिलकर मुंगेर बिहार में वोटिंग ट्री प्लांट करके एक अनोखा काम किया था. वोटर्स अवेयरनेस के लिए इस तरह का अभियान पहली बार हुआ. और राजन कुमार का वोटिंग ट्री का यह कांसेप्ट इतना पसन्द किया गया कि इसे इलेक्शन कमिशन औफ इंडिया की मैगज़ीन में प्रमुखता से जगह दी गई है। वोटिंग ट्री इन बिहार के नाम से पूरे पेज पे राजन कुमार की इस उपलब्धि का ज़िक्र किया गया जिससे राजन कुमार के फैन्स और बिहार के वोटर्स में खुशी की लहर छा गई।राजन कुमार के ज़रिये किये गए कामों से वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा और अवाम में इस बात की अहमियत बढ़ी कि आइकॉन की महत्ता कितनी होती है.

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मुंगेर राजेश मीना के साथ मिलकर राजन कुमार ने बिहार के मुंगेर जिला की तमाम 101 पंचायतों में वोटिंग पेड़ लगाए जिसका इम्पैक्ट दिखा। आइकॉन राजन कुमार ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदान वृक्ष लगाया. इन्होने वोटर्स के लिए एक अनोखा तोहफा तैयार किया. जहाँ जहाँ राजन कुमार गए, हर पंचायत में ग्रामीणों के साथ मिलकर एक ट्री लगाया. उन्होंने 101 मतदान वृक्ष लगा दिए. वोटिंग ट्री के इस यूनिक कांसेप्ट की इतनी चर्चा हुई कि अब उन्हें स्टेट आइकॉन के रूप में कंसीडर किया गया है।

इस बारे में बात करते हुए आइकॉन राजन कुमार ने बताया कि पेड़ लम्बे समय तक रहते हैं. उस पेड़ के माध्यम से लोगों को वोटिंग की अहमियत का अंदाजा होता रहेगा और आगे भी लोग उस वोटिंग वृक्ष को याद रखेंगे. आज जबकि प्रदूषण, गंदगी और महामारी की बातें हो रही हैं ऐसे में पेड़ों की महत्ता और भी बढ़ जाती है। वोटिंग ट्री मेरी पहल और सोच का नतीजा है. यह कांसेप्ट काफी यूनिक और हिट रहा है. वोटिंग ट्री नामक एक नये कांसेप्ट के तहत पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर मैने लोगों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया था. इलेक्शन कमिशन की पत्रिका में इसका ज़िक्र एक बड़ा योगदान रहा है। और अब स्टेट आइकॉन के संदर्भ में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर को पत्र लिखना मेरे लिए उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि पटना में मौजूद इलेक्ट्रोल ऑफिसर इस पत्र पर कंसीडर करेंगे और मेरे पिछले तमाम काम को देखते हुए मुझे स्टेट आइकॉन के रूप में सेवाएं देने का अवसर प्रदान करेंगे।”

इसको लेकर अभी से राजन कुमार के फैन्स और मुंगेर के निवासियों की ओर से उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

LEAVE A REPLY