रेलवे कॉलोनियों को किया गया सेनेटाइज,16 तक डीआरएम कार्यालय बंद

1042
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. दानापुर रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर उपाय को अपना कर उसे रोकने का हर प्रयास कर रही है | इसी अभियान के तहत मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के दिशानिर्देश पर दानापुर डीआरएम कार्यालय ,मंडल के स्टेशनों स्थित कार्यालयों, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और अन्य  सार्वजानिक स्थानों का सेनेटाइज मोटराइज्ड मशीन द्वारा सेनेटाइज किया गया है।

मंडल के डीआरएम श्री कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे बढता ही जा रहा है | इस को ध्यान में रख कर ,पटना के उपायुक्त और खगौल नगर परिषद से संवाद स्थापित कर रेलकर्मचारी के कॉलोनियों को भी मोटराइज्ड मशीन द्वारा सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है |

उहोंने खासकर अपने रेलवे कर्मचारियों और उसके परिजनों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को लेकर घबराएँ नहीं,हौसला और मनोबल को हमेशा को बुलंद रखें, पर ध्यान रहे संक्रमण से ग्रसित न हों इस लिए हमेशा सावधान और सतर्क भी रहें | इस के अधिकांश रोगी अस्पताल में भर्ती होने के साथ स्वथ्य भी तेजी से हो रहे हैं | इस लिए घवराएँ नहीं,पर हमेशा सावधान जरुर रहें | मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ध्यान रखे,हाथ को समय-समय पर साफ करते रहें | पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता संजय कुमार मंडल और पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के मोहम्मद जफर अहसन ने डीआरएम के इस पहल का स्वागत किया है |

मालूम  हो कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के प्रति आम लोगों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए पटना जिला में 16 जुलाई 2020 तक लॉक डाउन किया गया है ताकि इस जानलेवा वायरस के प्रसार को रोका जा सके । इसी आदेश के अलोक में आगामी 16 जुलाई तक डीआरएम कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है |

 

 

LEAVE A REPLY