पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले रघुवर दास

1073
0
SHARE

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें झारखंड में विकास से जुड़े कार्यों की जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि न्यू इंडिया बनाने के सपने को पूरा करने के लिए झारखंड पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।     मौजूदा राज्य सरकार के हजार दिन पूरे हुए हैं और इस अल्प अवधि में झारखंड का विकास दर 8.6 प्रतिशत है जो बड़े राज्यों में गुजरात के बाद दूसरे नम्बर पर है।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान, गरीब मेला तथा सरकार आपके द्वार इत्यादि कार्यक्रमों की विस्तार से उन्हें जानकारी दी एवं कहा कि इस अवधि में 8 हजार 500 करोड़ से अधिक की आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया तथा 500 करोड़ से अधिक कि परिसम्पतियाँ लगभग एक लाख लोगों के बीच वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने 1000 दिन के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तक भी प्रधान मंत्री को भेंट किया।

LEAVE A REPLY