रघुवर दास ने पवित्र श्रावणी मेला का किया उद्घाटन

1118
0
SHARE

संवाददाता.देवघर.रावणेश्वर बैद्यनाथ सभी का कल्याण करें। झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता पर अपनी कृपा बरसायें। राज्य की जनता को श्रावणी मेला की शुभकामनाएं। देवघर सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह उपाधि महादेव के बिना निरर्थक है। बाबा के आशीर्वाद से आज झारखण्ड विकसित राज्य की श्रेणी की ओर बढ़ रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रावण मास के अवसर पर रावणेश्वर बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार कुंभ मेला की स्वच्छता की चर्चा पूरे विश्व में हुई,प्रयागराज गौरवान्वित हुआ, उस प्रकार देवघर की स्वच्छता और विनम्रता की चर्चा पूरे विश्व में हो। इस कार्य में देवघर की जनता, सामाजिक और राजनीतिक संगठन अपनी भूमिका निभाएं। मैं देवघर वासियों और जिला प्रशासन को साधुवाद देना चाहता हूँ। क्योंकि आप श्रद्धालुओं के सत्कार में जुटें हैं। जिला प्रशासन के लोग पूरे 1 माह तक श्रद्धालुओं की सेवा में जुट कर श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान रखेंगे। इस मेला के माध्यम से देवघर की छवि निखरेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो। इस निमित केंद्र और राज्य सरकार कार्य हो रहें हैं। 40 करोड़ की लागत से क्यू काम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। प्रसाद योजना का शुभारंभ जल्द होगा। केंद्र सरकार ने देवघर में रविन्द्र भवन निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। फ़ूड क्राफ्ट इंडस्ट्रीज की योजना तैयार है ताकि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य हो। देवघर के आसपास स्थित पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। ये सभी कार्य राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। यह मेला पूर्व से ही लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। एम्स और एयरपोर्ट के निर्माण के पश्चात देवघर की एक नई छवि बन कर सामने आयेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में देवघर का नाम हो, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि श्राइन बोर्ड के गठन के बाद विश्व फलक पर देवघर की व्यवस्था की चर्चा हो रही है। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है। स्वच्छता और विनम्रता के मूलमंत्र के साथ सरकार मेला को उत्कृष्टता प्रदान करने में जुटी है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 5 बाइक एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये बाइक एम्बुलेंस जरूरतमंद श्रद्धालुओं को अपनी सेवा देंगे।इस अवसर पर मंत्री महिला, बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण डॉ लुईस मरांडी, मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता रणधीर कुमार सिंह, मंत्री पर्यटन अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रम, प्रशिक्षण एवं नियोजन राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त विमल कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक  राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त देवघर राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक देवघर नरेन्द्र कुमार व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY