लालू से रघुवंश और कांति सिंह ने रिम्स में की मुलाकात

1197
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मिलने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह रिम्स पहुंचे। लालू से दोनों नेताओं की रिम्स में करीब दो घंटे तक मुलाकात चली।लालू से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में घपले और घोटाले की सरकार चल रही है। समय आ रहा है कि जनता के सहयोग से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंका जाए।पूर्व केन्द्रीय कोयला मंत्री कांति सिंह ने कहा कि सीबीआई प्रकरण के बाद जाहिर हो गया है कि साजिश के तहत लालू प्रसाद को फंसाया गया है।

लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद राजद नेताओं के खिले चेहरे संकेत भी दे रहे हैं। दूसरी ओर लालू की तबीयत पहले से बेहतर बतायी जा रही है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

LEAVE A REPLY