शनिवार को ईडी के सामने होंगी राबड़ी देवी

1583
0
SHARE

संवाददाता.पटना.लगातार सम्मन की उपेक्षा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अंतत: शनिवार को पूछताछ के लिए शनिवार को ईडी के सामने होंगी.

गौरतलब है कि पूछताछ के लिए ईडी ने राबड़ी देवी को लगातार सम्मन भेजता रहा है.राबड़ी देवी कहती रही कि ईडी को पूछताछ करनी है तो उन्हें पटना आना होगा.ईडी को इस जिद के सामने झुकना पड़ा.शनिवार को 11 बजे पटना कार्यालय में ही पूछताछ तय की गई है.

LEAVE A REPLY