पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह की मुख्यमंत्री से मुलाकात

1155
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को फुलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री पटना पधारे हैं।मुलाकात के क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के भव्य आयोजन के लिये हुयी तैयारियों के लिये धन्यवाद दिया।नीतीश कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

इस अवसर पर पंजाब के विधायक राणा गुरमित सिंह शोडी, पंजाब के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लो, पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार बीआईएस चाहल, पंजाब सरकार के उद्योग निदेशक डीपीएस खरबंदा, पंजाब के मुख्यमंत्री के नाती निर्वाण के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY