संवाददाता.पटना.समाजवादी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्णाडिस की जयंती (3 जून) के अवसर पर जार्ज फर्णाडिस विचार मंच द्वारा पत्रकार नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजीव कुमार उर्फ संजय याजी, प्रदेश (बिहार) अध्यक्ष, जार्ज फर्णाडिस विचार मंच ने जार्ज फर्णाडिस के उस समय (1998) के क्षेत्रीय दलो के सम्बन्ध मे विचार को बताया ” the event of a conflict between national and regional or local interests. Regional parties will choose the latter to the detriment of India as we know it and as we cherish it.” (12 वी लोक सभा, प्रथम सत्र मे दिए गए व्यक्तव्य)।
इस अवसर पर श्री याजी ने जार्ज फर्णाडिस की आदम कद प्रतिमा पटना मे लगाने की अपनी माँग को दोहराया। उन्होंने जानकारी दी की जार्ज फर्णाडिस पर एक ” जार्ज फर्णाडिस–एक विराट व्यक्तित्व ” नामक पुस्तक का प्रकाशन जार्ज विचार मंच की तरफ से जल्द ही किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रिंस वत्स, ऋषभ, धनंजय कुमार सिंह, श्रीधर कुमार, सतीश कुमार, सुजीत कुमार झा, कुमार शैलेन्द्र, रौशन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।