लॉकडाउन से कृषि को मुक्त रखने से 3.15 लाख मे.टन धान की अधिप्राप्ति-उपमुख्यमंत्री

856
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कृषि कार्यों को लाकडाउन से मुक्त रखने के कारण धान अधिप्राप्ति की विस्तारित एक माह की अवधि (01-30 अप्रैल) में 3.15 लाख मे.टन ज्यादा धान की खरीद हुई है। 31 मार्च तक जहां 16.91 लाख मे. टन, वहीं 30 अप्रैल तक 20.06 लाख मे.टन धान की खरीद हुई जो पिछले साल की 14.16 लाख मे. टन से 5.88 लाख मे.टन अधिक है।

श्री मोदी ने बताया कि अब तक 3,621 चयनित समितियों के जरिए 1400 मे.टन गेहूं की खरीद की गई है जो 15 जुलाई, 2020 तक जारी रहेगी। खरीफ मौसम 2019-20 में दो-दो बार बाढ़ आने और कतिपय क्षेत्रों में अल्प व विलंब से वर्षा होने के बावजूद राज्य में धान की अच्छी पैदावार हुई जिससे 20 लाख मे. टन से अधिक धान की अधिप्राप्ति संभव हो सकी है।

इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1815 रु. के अतिरिक्त किसानों को गनी बैग मद में भी 25 रु. का भुगतान किया गया है। अब तक किसानों को  3,408.87 करोड़ का भुगतान किया गया है। धान की सर्वाधिक खरीद कैमूर से 2.18 लाख मे.टन, रोहतास से 2.08 लाख मे. टन और औरंगाबाद से 1.31 लाख मे. टन की गई है।

चयनित साढ़े तीन हज़ार से अधिक समितियों के जरिए 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। किसानों से अपील की है कि वे बिचैलियों से बेचने के बजाए अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रु. प्रति क्विंटल की दर से पैक्स को दें।

LEAVE A REPLY