बनियापुर में मुखिया पर अंधाधुन फायरिंग

1372
0
SHARE

gun_fire_murder_650_012916041107

संवाददाता.छपरा.सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र में करही पंचायत के मुखिया पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की जिससे मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार करही पंचायत के मुखिया मनदेव चौधरी अपने घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे तभी दो बाईक सवार अपराधियों ने उनपर लगातार गोलियां दागी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मुखिया को दो गोली पेट में एक गोली पीठ में लगी है. गंभीर हालत में पहले प्राथमिक उपचार के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से सदर अस्पताल छपरा जहां से उन्हें पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. मुखिया की हालत गंभीर है.

परिजनों के अनुसार मुखिया घर के नजदीक ही थे कि उनपर अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलियों की तड़तडाहट सुन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मुखिया के सड़क पर तड़पते देखा. घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि घटना के सही कारण का अबतक पता नहीं चल सका है. पुलिस छानबीन में जुटी है. घायल मुखिया के बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

LEAVE A REPLY