संविधान दिवस पर प्रस्तावना-पाठ,शहीदों को नमन

941
0
SHARE

संवाददाता.पटना.युवा एवं खेल मंत्रालय के  तत्वाधान में बीआइटी(पटना) परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “संविधान दिवस पर प्रस्तावना-पाठ एवम 26/11 के शहीदो को नमन”एवं एक पखवारा तक वेबिनार के माध्यम से सेमिनार, वाद-विवाद, लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बीआइटी(पटना) परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में  शिक्षक,  शिक्षकेतर कर्मचारियो  एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं-सेवक-छात्र-छात्राओं ने संस्था मे गुगल-मीट वेबिनार के माध्यम से “संविधान दिवस पर प्रस्तावना-पाठ एवम 26/11 के शहीदो को नमन” जिसका संचालन संस्था के निदेशक डा. अरविन्द कुमार के निर्देशन में प्रो. मधुप कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. श्रीधर कुमार एवं सहायक-कुलसचिव(शिक्षण-कार्यक्रम) सुश्री तृषा कुमार द्वारा किया गया  ।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सम्मेलन कक्ष में एवं गुगल-मीट के माध्यम से  60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, 245 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं-सेवक-छात्र-छात्राओं, 18 शिक्षकेतर कर्मचारियो एवं हीमोफीलिया के सचिव ने से “संविधान दिवस पर प्रस्तावना-पाठ एवम 26/11 के शहीदो को नमन” किया । इस शपथ कार्यक्रम में प्रो. विनय भूषण, आनन्द कुमार, देवव्रत पांडा, प्रो. रतनेश मिश्रा, प्रो. सुबो चटर्जी, प्रो. के. लाल, प्रो. आर. एस. पांडे,  प्रो. के. शर्मा, प्रो. सोहानी घोष, प्रो. पी. कौर, प्रो. रजनीश, , प्रो. प्रेमलता, प्रो. शिप्रा, प्रो. पी श्रीवास्तव, राजकुमार,  प्रो. राज मिश्रा, प्रो. निखिल, प्रो. के. पी. तिवारी, प्रो. स्वेता तिवारी, प्रो. अनामिका नन्दन, मनोज शुक्ला, चंदन कुमार,  रोहित तमांग हीमोफीलिया के सचिव कुमार शैलेन्द्र, सदस्य संजीव कुमार एवं अन्य सम्मेलन कक्ष में एवं गुगल-मीट के माध्यम से उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY